Land Registry New Rule: अगर कोई आदमी भारत में अपनी जमीन की रेसिस्ट्री करवाने जाता है तो उसको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है . क्योकि यहाँ पर रजिस्ट्री करवाना कोई बच्चो का खेल नहीं है यहाँ पर बहुत सारी कागजी कारवाई करनी पड़ती है तब जाके ये रजिस्ट्री होती है .

लेकिन अब सरकार इसमें बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहे है जिसके बाद रजिस्ट्री करवाना बहुत आसान हो जायेंगा और इसके लिए सरकार ने बकायदा बिल भी पेश करने का सोच लिया है .
क्या है ये लैंड रजिस्ट्री करवाने का नया रुल
अगर आपको आज की तारीख में रजिस्ट्री करवाने जाना है तो आपको तहसील के चक्कर काटने पड़ सकते है तब जाके आप रजिस्ट्री करवा सकते है . लेकिन अब सरकार इसको डिजिटल करने जा रही है यानी की अब घर बेठे ही सारी प्रक्रिया हो जाएँगी .
ये भी पढ़े : अमीरका की स्पोर्ट्स बाइक Harley Davidson Sprint लांच को तेयार , कीमत सिर्फ एक मोबाइल जितनी
अब आपको ऑनलाइन माध्यम से ही सब काम करना होंगा और आपको जो फीस है वो भी ऑनलाइन तरीके से ही दी जाएँगी . यही नहीं आपको ये सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद डिजिटल तरीके से ही रजिस्ट्री की कापी मिल जाएँगी और आपकी सिग्नेचर भी डिजिटल तरीके से ही होंगे..
कोनसे कागजो की जरूरत होंगी अब रजिस्ट्री करवाने के लिए
पहले जब आप जमीन की रजिस्ट्री करवाने जाते थे तो आपको सिर्फ सेल डीड की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब सब कुछ बदलने वाला है . अब आपको रजिस्ट्री के समय सेल तो डीड की जरूरत तो पड़ेंगी ही साथ ही साथ पॉवर और अटॉर्नी , सेल का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य लाना पड़ेंगा . क्योकि सरकार का मत है की ये सब करने के बाद किसी भी प्रकार के स्केम में कमी आएँगी .
कब से लागु हो सकता है ये नया कानून
सरकार ने जो नया रजिस्ट्री कानून लाने वाली है उसका ड्राफ्ट तेयार कर लिया है और इसको जनता के सुझाव के लिए लाया गया है . अब की बार जो संसद की बैठक होगी उसके पेश किया जायेंगे और पास होने के बाद इसको दिसंबर 2025 में सारे देश में लागु कर दिया जायेंगा . यहाँ एक बात और गौरतलब है की लदाख और पूर्वी राज्यों को इस सब से बाहर रखा जायेंगा .
इन सब के लागु होने के बाद पुरे देश में एक ही रजिस्ट्री कानून होंगा जिसके कारण लोगो को बहुत जायदा फायदा होने वाला है .