Realme ने अपने 828 Fan Festival 2025 में ऐसे कॉन्सेप्ट पेश किए हैं जिनसे स्मार्टफोन इंडस्ट्री का भविष्य बदल सकता है। कंपनी ने न सिर्फ दुनिया का पहला 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन दिखाया बल्कि एक ऐसा फोन भी पेश किया जिसे “दुनिया का पहला AC फोन” कहा जा रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों इनोवेशन के बारे में विस्तार से।

15,000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन
realme ने बताया कि इस स्मार्टफोन में पूरी तरह नया बैटरी मटेरियल इस्तेमाल किया गया है। यह फोन सिर्फ 8.89mm मोटा है और इतनी ही क्षमता वाली पावरबैंक की तुलना में 68% हल्का है। यानी पहली बार किसी यूजर को एक ही डिवाइस में स्मार्टफोन और पावरबैंक का अनुभव मिल सकता है।
कंपनी का कहना है कि इसमें 25% सिलिकॉन कंटेंट वाला ऑल-सिलिकॉन एनोड और 1200Wh/L की सबसे ऊंची बैटरी एनर्जी डेंसिटी दी गई है। बैटरी की मोटाई को सिर्फ 6.48mm बनाए रखने के लिए एडवांस लैमिनेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लिया गया है।
ये भी पढ़े : Land Registry New Rule: जमीन की रजिस्ट्री में हो गया बड़ा बदलाव, आप भी जानले नहीं तो हो जाएँगी देर
बैटरी बैकअप और चार्जिंग क्षमता
इस स्मार्टफोन पर यूजर को एक चार्ज में:
- 18.45 घंटे की वीडियो शूटिंग
- 30 घंटे का गेमिंग
- 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक
- 5.18 दिन तक लगातार इस्तेमाल
- और 3 महीने का स्टैंडबाय टाइम (एयरप्लेन मोड) मिल सकता है।
फोन में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 12GB RAM, और 256GB स्टोरेज दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है, जो इतनी बड़ी बैटरी को भी जल्दी चार्ज कर देती है।
दुनिया का पहला AC फोन
इवेंट का दूसरा बड़ा आकर्षण रहा Chill Fan Phone, जिसे दुनिया का पहला AC फोन कहा जा रहा है। इसमें 7,700mm² VC कूलिंग, फैन हीट डिसिपेशन, और Thermoelectric Cooler (TEC) तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसकी मदद से फोन का कोर टेम्परेचर 6ºC तक कम किया जा सकता है, जो आम स्मार्टफोन्स की तुलना में 2-3 गुना बेहतर है।
फोन का बैक पैनल IceSense Ultra तकनीक से लैस है। यह गर्मी घटने पर सफेद से नीले रंग में बदल जाता है, जिससे यूजर को विजुअल लेवल पर भी कूलिंग का अनुभव मिलता है।
कब तक आ सकते हैं ये स्मार्टफोन?
हालांकि ये दोनों ही अभी कॉन्सेप्ट डिवाइस हैं और बाजार में आने में समय लगेगा। 15,000mAh बैटरी वाला फोन फिलहाल मुश्किल लग सकता है, लेकिन realme के मुताबिक 10,000mAh बैटरी वाला मॉडल आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। यह खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो लगातार गेमिंग, वीडियो प्रोडक्शन या ट्रैवलिंग में रहते हैं।
वहीं, Chill Fan Phone जैसी तकनीक से साफ है कि आने वाले सालों में स्मार्टफोन्स में थर्मल मैनेजमेंट का स्तर काफी ऊंचा होगा।