यामहा कंपनी का नाम बड़े आदर से लिया जाता है क्योकि इसकी गाडिया बहुत दमदार होती है और अब कंपनी ने Yamaha MT-15 V4 बाजार में उतार दी है . एक समय ऐसा था जब जवान लड़के यामहा गाडी चलाते थे लेकिन फिर दूसरी मोटर साइकिल बाजार में आ गयी थी .
लेकिन अब एक बार फिर यामहा ने वापसी की है और इसका जो नया लुक रखा है वो युवाओ को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है . इसके फीचर और इंजन भी अब और ज्यादा जबरदस्त हो गया है , चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी .

Yamaha MT-15 V4 का जबरदस्त इंजन
यामहा की गाडी बहुत दमदार होती है इसको ही ध्यान में रख कर कंपनी ने इसमें 155 cc का लिक्विड कूल इंजन दिया है जो की 14.1 nm का टौर्क और 18.4 bhp की पॉवर पैदा करता है . इस गाडी को जितनी मर्जी स्पीड से चलाओ इसका इंजन फिर भी गर्म नहीं होता है .
ये भी पढ़े : गरीब आदमी का सच्चा सहारा बनेगा TVS Jupiter, शानदार माइलेज और बेहतरीन कीमत सिर्फ 78 हजार
पहले 4 गियर वाली यामाहा आती थी लेकिन अब इस नए अवतार में आपको 6 गियर बॉक्स मिलेंगा और गियर भी इतने आसानी से लगेगे की आपको मजा ही आ जायेंगा .
Yamaha MT-15 V4 के शानदार फीचर्स
Yamaha MT-15 V4 एक स्टाइलिश और दमदार नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जिसमें 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो लगभग 18 पीएस की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं जो राइडिंग को और भी सुरक्षित और स्मूद बनाते हैं। नया TFT डिस्प्ले, लैप टाइमर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इसे और आधुनिक लुक देते हैं।
Yamaha ने इसे कई कलर ऑप्शंस जैसे रेसिंग ब्लू, डार्क मैट ब्लैक, सायन स्टॉर्म और MotoGP एडिशन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत लगभग 1.67 लाख से 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
Yamaha MT-15 V4 की कीमत
अब गाडी में इतने शानदार फीचर्स है तो कीमत भी सही ही होगी , आपको बता दे की इस गाडी की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपये रखी गयी और टॉप मॉडल 1 लाख 80 हजार का है .
ऊपर जो कीमत बताई गयी है वो एक्स शो रूम प्राइस है टैक्स लगने के बाद इसमें कुछ इजाफा हो जायेंगा .