TVS Orbiter Electric Scooter: भारत में एक ऐसी कंपनी है जो की स्कूटर बनाने में माहिर है, अब इस कंपनी ने गरीब आदमियों को ध्यान में रखते हुए अपना सबसे सस्ता TVS Orbiter लांच कर दिया है . कंपनी का कहना है की इसमें जो फीचर दिए गए है वो आज तक किसी दुसरे स्कूटर में नहीं देखने को मिलेंगे .

यही नहीं कंपनी ने ये भी ध्यान में रखा है की फीचर्स में किसी भी चीज़ की कमी ना हो लेकिन उस हिसाब से कीमत भी बहुत ही कम रखी है . अगर आप बाजार में इस स्कूटर को लेने जायेंगे तो आपको ये सिर्फ 99 हजार में मिल जायेंगा .
कैसा डिजाईन है नए TVS Orbiter का
टी वी एस कंपनी ने इस स्कूटर को भविष्य को ध्यान में रख कर ही डिजाईन किया गया है तभी तो ये स्कूटर अन्य स्कूटर की तुलना में कुछ अलग दिखाई देता है . इस स्कूटर का डिजाईन इस प्रकार बनाया गया है की ये दुसरे स्कूटर के मुकाबले कुछ ज्यादा ही माइलेज देंगा .
ये भी पढ़े : अब सिर्फ ₹69,999 में, बैटरी स्वैपिंग के साथ सबसे किफायती EV, Bounce Infinity E1 – 185 km की रेंज
इस स्कूटर में आप अपने मोबाइल को इस स्कूटर से कनेक्ट भी कर सकते है साथ ही साथ इसमें ब्लूटूथ जैसी सुविधा भी दी गयी है . इसमें आपको LED लैंप वगेरा भी देखने को मिलेंगा जो की स्कूटर की लुक को चार चाँद लगा देंगा . साथ ही साथ इसमें आपको दुसरे स्कूटर के मुकाबले लम्बी सीट दी गयी है जिसकी लम्बाई 845 मी मी है ताकि ज्यादा आदमी इस पर बेठ सके .
TVS Orbiter Electric Scooter टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स
- इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और हाई-परफॉर्मेंस बैटरी पैक
- फास्ट चार्जिंग सिस्टम
- रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्पीड, बैटरी, रेंज आदि)
- LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स
- मल्टीपल ड्राइव मोड्स (Eco, City, Sport)
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और मोबाइल ऐप सपोर्ट
- रियल-टाइम GPS और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (कॉल और मैसेज अलर्ट)
- वाहन लोकेशन ट्रैकिंग और जियो-फेंसिंग अलर्ट
- ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट्स
- राइड एनालिटिक्स (माइलेज, बैटरी हेल्थ, ट्रिप डिटेल्स)
स्कूटर के फीचर्स और अलर्ट सिस्टम
TVS Orbiter में आपको कई प्रकार की नयी चीज़ देखने को मिलेंगी एक तो इसका ग्राउंड से उचाई बहुत ज्यादा है दूसरा इसमें मोबाइल से कनेक्ट होने की सुविधा दी गयी है .
अगर आपका स्कूटर पार्किंग में खड़ा है और अचानक से गिर जाये तो ये स्कूटर तत्काल आपने मोबाइल फ़ोन पर इसका अलर्ट मेसेज भेज देंगा . यही नहीं आपका स्कूटर को चोरी ना कर ले इसके लिए भी एंटी थेफ़्ट सिस्टम दिया गया है जिसके कारण आपका मोबाइल हमेशा सेफ रहेंगा .